Saturday 4 April 2020

🚩अभूतपूर्व गर्व की अनूभूति🚩

🚩अभूतपूर्व गर्व की अनूभूति🚩




"क्षतात त्रायते इति क्षत्रिय: ॥" 
जो क्षति से समाज की रक्षा करता है वह होता है सच्चा क्षत्रिय !
क्षत्रिय वर्ग ने सनातन समय से प्रजा का पालकत्व सुंदर और नि:स्वार्थ रूप से निभाया है । न्याय-नीति और धर्म की रक्षा की है । त्याग_तप और बलिदानों की हजारो मिसाले हर युग में कायम कर क्षत्रियोंने "वसुधैव कुटुंबकम" का नारा दिया है । 
आज भी मानवता धर्म की रक्षा के लिए विभिन्न जगहों पर क्षत्रिय समाज विभिन्न रूप से सेवा अर्पित कर रहा है ।
आज हम एक अनोखा प्रेरक उदाहरण आप कें सामने  रखने जा रहे है । 




गुजरा के  राजकोट के निवासी श्रीमान पराक्रमसिंहजी जाड़ेजा बापू के बारें में हम बात कर रहे है । आप द्वारा निर्मित तथा संचालित  कंपनी ज्योति सीएनसी लिमिटेड कई तरह की मशीनरी बनाती है लेकिन वेंटिलेटर नहीं बनाती...।

 फिर जैसे ही पराक्रमसिंहजी जाड़ेजा बापू को पता चला कि देश में वेंटिलेटर्स की बहुत आवश्यकता है।  उन्होंने प्रायोगिक तौर पर एक वेंटिलेटर खरीदा और एक- एक पुर्जे का अध्ययन किया । अपनी कंपनी के इंजीनियर्स  को उसका अध्ययन करने के लिए कहा और फिर उन्होंने अपनी ही फैक्ट्री में एक बेहद शानदार वेंटिलेटर मशीन निर्माण किया ।

 प्रस्तुत मशीन का कई मरीजों पर टेस्ट भी किया गया। मशीन को  हर तरह से जाँचा-परखा गया है ।  मशीन एकदम परफेक्ट पाया गया है । उसके बाद उन्होंने पहली पारी  में लगभग 5000 मशीन बनाकर गुजरात सरकार को उपलब्ध करा दिए  है ।
अमेरिका से एक लाख मशीनों के ऑर्डर आ गए है और इटली-स्पेन आदि देशों से भी ऑर्डर्स मिल चूंके है ।

आज से 2 दिन पहले भारत के प्रधान मंत्री मा. नरेंद्रजी  मोदी जी ने पराक्रमसिंहजी जाड़ेजा बापू को फोन किया और उन्हें संकट की इस घड़ी मे राष्ट्र की जो सेवा की है उसके लिए  धन्यवाद  दिया ।  श्रीमान  पराक्रमसिंहजी  जाड़ेजा बापू ने कहा है कि वह भारत में कभी भी वेंटिलेटर्स  की कमी नहीं होने देंगे ।
श्रीमान जाड़ेजा बापू की इस साधना और सेवा को नमन ! 
आप जैसे उद्योजक स्वदेशी को बढ़ावा दे सकते है और हमारे राष्ट्र को आत्मनिर्भर बना सकते है । समस्त राष्ट्र आपश्री पर गर्व की अनुभूति कर रहा है ।

आपका अनुरागी_अनुप्रार्थी 
श्री जयपालसिंह गिरासे, शिरपूर

कारभारी आणि गब्बरसिंगनी भेट

 https://youtu.be/oWi2LmB8T4o 'मुक्काम पोस्ट-उबगेलवाडी' आयी लेखक श्री जयपालसिंह गिरासे यासनी लिखेल अस्सल अहिराणी भाषामानं कयबन इनोदी...